उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के होनहार युवाओं का भारतीय सेना में जाना बचपन से देखा एक सपना होता है। भारतीय सेना में शामिल होने के सपने को साकार करने के लिए कई युवा जी तोड़ मेहनत कर सेना में जगह बनाते है और राज्य का नाम गौरवान्वित करते हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। हम बात कर रहे हैं मूल रूप से नैनीताल जिले के गरमपानी क्षेत्र के धनियाकोट गांव निवासी जीतेन्द्र सिंह जलाल की, जो बीते दिनों ओटीए चेन्नई में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड में अंतिम पगबाधा पार कर बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय सेना में शामिल हो गए हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
बता दें, जीतेन्द्र का परिवार मूल रूप से नैनीताल जिले के गरमपानी क्षेत्र के धनियाकोट गांव का रहने वाला है तथा वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के खेमपुर में रहता है। उनके पिता बीरेंद्र सिंह जलाल जहां भारतीय सेना की 8 कुमाऊं रेजिमेंट से नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हैं तथा वर्तमान में डीएससी (रक्षा एवं सुरक्षा कोर) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वहीं उनकी मां एक कुशल गृहिणी हैं। वहीं, एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले जीतेन्द्र ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी से प्राप्त करने के उपरांत एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी से स्नातक की डिग्री हासिल की है। इसके बाद वह सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर चयनित हुए। चेन्नई में पासिंग आउट परेड के दौरान सम्मिलित हुए जीतेंद्र के माता-पिता ने स्वयं बेटे के कंधों पर सितारे सजाकर उन्हें भारतीय सेना को समर्पित किया। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता से परिवार और परिचितों में खुशी का माहौल है।