Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बुड़ाकोटी भातृमण्डल ने स्वर्गीय जनार्धन बुड़ाकोटी के आवास में जाकर शोक सभा का किया आयोजन

उत्तर नारी डेस्क 


बुडाकोटी भातृमण्डल की बैठक में आज भातृमण्डल के महासचिव जन जन के प्रिय स्वाश्री जनार्धन बुडाकोती जी के आवस पर शोक सभा का आयोजन किया गया। 

जिसमे भातृमण्डल के अध्यक्ष रामकृष्ण बुड़ाकोटी, डॉ पदमेश बुड़ाकोटी, जगमोहन बुड़ाकोटी, बिरेन्द्र बुड़ाकोटी, ललन बुड़ाकोटी, मदन मोहन बुड़ाकोटी एवं समस्त बुड़ाकोटी भातृमण्डल ने स्वर्गीय जनार्धन बुड़ाकोटी जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Comments