Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : आज शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान

उत्तर नारी डेस्क 

ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति के तत्वावधान में लालपानी कोटद्वार में नीरजा गौड़ की अध्यक्षता में कोटद्वार के चार शिक्षकों सेवानिवृत खंड शिक्षा अधिकारी मोहन चंद्र देवलियाल, सेवानिवृत प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र गौड़, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लालपानी की प्रधानाचार्य वंदना भारद्वाज एवं जूनियर हाईस्कूल देवीखाल के सहायक अध्यापक एवं संकुल समन्वयक हनुमंती विकास खंड दुगड्डा के देवेंद्र सिंह रावत को उनकी सामाजिक एवम शैक्षणिक सेवा के लिए मुख्य अतिथि सेवानिवृत असिस्टेंट कमांडेंट मोहन लाल ममगाई एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर यू एस रावत ने अंगवस्त्र, सम्मान पत्र एवम स्मृति चिन्ह देकर मां शारदा सम्मान से सम्मानित किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं संस्थापक निदेशक आर बी कंडवाल ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र एवम मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवम स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। 

मनमोहन काला ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र को उद्धृत किया एवम श्रद्धांजलि अर्पित की। महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी ने गेप्स की अब तक की गति विधियों पर प्रकाश डाला। अपने स्वागत भाषण में गेप्स के निदेशक आर बी कंडवाल ने सभी आगंतुक अतिथियों, गुरुजनों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया एवं गुरु को राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा कि गुरु ही राष्ट्रीय संस्कृति को बचाकर राष्ट्र को आदर्श नागरिक प्रदत्त करता है। कंडवाल ने कहा कि संत कबीर ने गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया है। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष नीरजा गौड़ ने छात्र छात्राओं को अपने गुरुओं का अनुकरण करने और उनके निर्देशन में आगे बढ़ने को उद्वेलित किया। कार्यक्रम का संचालन रेखा ध्यानी एवम दिनेश चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मोहनलाल ममगाई, डॉक्टर यू एस रावत, वंदना भारद्वाज, नीरजा गौड़, रेखा ध्यानी, रेनू, मोहन चंद्र देवलियाल, दिनेश चंद्र गौड़, ममता भंडारी, देवेंद्र सिंह रावत, नंदन सिंह नेगी, इंजिनियर जगत सिंह नेगी, दिनेश चौधरी, मनमोहन काला, सुबोध कुमार गौड़, आर बी कंडवाल के अलावा विद्यालय की छात्र छात्राएं एवम शिक्षक वर्ग उपस्थित थे।

Comments