Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने सत्यापन न कराने वाले 13 मकान मालिकों का किया चालान

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा बाहरी राज्यों, जनपद पौड़ी में आने वाले, निवासरत एवं कार्यरत व्यक्तियों का जनहित में सत्यापन हेतु समस्त थाना प्रभारियों को साप्ताहिक दिवस रविवार को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के आगमन पर अग्रिम सत्यापन की कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं। 

जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा दिनाँक 01.09.2024 को बृहद सत्यापन अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में 318 किरायेदार, 174 मजदूर, 40 रेड़ी/ठेली वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। साथ ही सत्यापन न करने वाले 13 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी है|

Comments