Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने उत्तराखण्ड़ के 5 वें स्टेट गेम्स में वुशु व एयर पिस्टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर जीते स्वर्ण पदक

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 20.09.2024 से 5 वें ‘स्टेट गेम्स उत्तराखण्ड़-2024’ प्रदेश के विभिन्न स्थानों में आयोजित किये गये थे, जिनमें जनपद पौड़ी से भी उक्त प्रतियोगिता में प्रतियोंगियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में महिला उपनिरीक्षक हेमलता द्वारा 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में व अपर उपनिरीक्षक मनाली राठी द्वारा 75 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण पदक जीतकर पौड़ी पुलिस का मान बढ़ाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त दोनों कुशल खिलाडियों को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए अग्रिम प्रतियोंगिताओं हेतु शुभकामनाएं दी गयी।

Comments