उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ के बच्चे अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर की बेटी प्रेमा कैडा ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर भूगोल विषय के सहायक प्रोफेसर का उच्च मुकाम हासिल किया है। उनकी इस सफलता से उनके घर में खुशी का माहौल है साथ ही माता-पिता गर्व की अनुभूति कर रहे हैं।
बता दें, अल्मोड़ा के लोद घाटी के ग्राम पंचायत बयाला खालसा के किसान ठाकुर सिंह कैड़ा की बेटी प्रेमा कैड़ा ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनका चयन भूगोल विषय के सहायक प्रोफेसर के रूप में हो गया है। प्रेमा कैड़ा ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज से माध्यमिक शिक्षा तथा अल्मोड़ा से उच्च शिक्षा प्राप्त की। प्रेम कैड़ा के पिता ठाकुर सिंह खेती-बाड़ी का काम करते हैं जबकि माता माधवी देवी गृहणी हैं। तीन भाई बहनों में प्रेमा सबसे छोटी है उसके बड़े भाई भारतीय सेना में सेवारत हैं जबकि बहिन का विवाह हो चुका है। उनकी इस सफलता पर न सिर्फ परिवार बल्कि सलोंज इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है, यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।