Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार से देवीखेत जा रही बस के अचानक ब्रेक फेल, 11 यात्री घायल

उत्तर नारी डेस्क


कोटद्वार से खबर सामने आयी है। जहां देवीखेत जा रही GMOU बस के अचानक ब्रेक फेल होने से बस चैलूसैंण के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में बस में सवार 11 लोगों को चोटें आईं हैं। जिनमें से नौ घायलों को सीएचसी चैलूसैंण में प्राथमिक उपचार दिलाया गया, जबकि दो घायलों को हायर सेंटर कोटद्वार रेफर किया गया है।

बता दें, रविवार दोपहर कोटद्वार से देवीखेत के लिए जीएमओयू की बस चली। शाम चार बजे चैलूसैंण के पास अचानक ब्रेक फेल हो गए। बस के पहाड़ी से टकराते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैलूसैंण ले जाया गया। हालंकि बस चालक ने सुझबुझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी पर टकरा दिया, नही तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। 


Comments