Uttarnari header

एनिमल फीड से भरा ट्रक लेकर रफुचक्कर हुआ था युवक, पुलिस टीम ने 6 घंटे के भीतर दबोचा

उत्तर नारी डेस्क 

कस्बा धनौरी स्थित ढ़ाबे के पास खड़ा पशु आहार से भरा एक ट्रक अचानक गायब हो गया। चोरी ट्रक का कोई सुराग न मिलने पर पीड़ित ट्रक स्वामी ने दिनांक 20 सितंबर को थाना कलियर पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा ट्रक की जल्द से जल्द बरामदगी के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए गये। गठित पुलिस टीम ने मुख्य मार्गों पर चैकिंग के साथ-साथ संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाते हुए मुखबिर तंत्र के एक्टिव किया। क्विक रिस्पांस और साझा प्रयासों के चलते पुलिस टीम ने 06 घंटों के भीतर बहादराबाद नहर पटरी तिरछा पुल के पास झाड़ियों में छिपाकर रखे गए चुराए गए ट्रक को शत प्रतिशत माल के साथ बरामद करते हुए आरोपी को दबोचा। ट्रक व उनमें रखे गए एनिमल फीड की कीमत करीब 15 लाख रुपये है।


ट्रक चोरी का आरोपित-

परवेज पुत्र मीरहसन निवासी ग्राम गढ़मीरपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार

Comments