उत्तर नारी डेस्क
26 सितंबर को खेड़ी खुर्द लक्सर निवासी प्रदीप ने 112 पर सूचना दी की कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके घर में घुसकर ₹80 हजार रूपये व अन्य सामान लूट कर ले गए।
सूचना मिलने पर SHO व SSI लक्सर मय टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर कॉलर से घटना की जानकारी करते हुए आसपास लोगों से पूछताछ करने पर मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ।
कॉलर से सख्ती से पूछताछ करने पर कॉलर ने बताया कि उसके मकान बनाने के लिए बहनोई पैसे उधार लिए थे जो उसे आज वापस करने थे। उधार चुकाने के लिए पैसे न होने पर कॉलर द्वारा लूट की झूठी सूचना दी परंतु लक्सर पुलिस की तेजतर्रार कार्यवाही ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया।