Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के आदित्य रावत का भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। क्रिकेट की दुनिया में भी उत्तराखण्ड के होनहार युवा अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। इसी क्रम में अब भारतीय अंडर-19 टीम के लिए हल्द्वानी निवासी आदित्य रावत जिनका चयन हुआ है। आदित्य रावत की इस उपलब्धि से उनके परिवार सहित पूरे सूबे में ख़ुशी की लहर है।

आदित्य रावत मूल रूप से हल्द्वानी के रहने वाले हैं। उनके करियर की शुरुआत भी हल्द्वानी से ही हुई जिसके बाद वह देहरादून चले गए। पिता दिलीप रावत ने बताया कि आदित्य ने छोटी उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। देहरादून से लौटने के बाद मौजूदा वक्त में आदित्य रावत हल्द्वानी में ही अभ्यास रहे हैं। 2023-2024 सीजन में आदित्य ने अंडर-19 क्रिकेट में 26 विकेट अपने नाम किए थे। इससे पहले आदित्य रावत अंडर-16 और अंडर-19 वर्ग में भी एनसीए कैंप कर चुके हैं। इसके अलावा वो क्रिकेटर नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हाई परफॉर्मेंस कैंप का हिस्सा भी बनें थे।

बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार, 31 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मल्टी फॉर्मेट सीरीज के शेड्यूल के साथ भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में हल्द्वानी निवासी आदित्य रावत को टेस्ट यानी डेज सीरीज़ के लिए चुना गया है। इंडिया अंडर-19 टीम 21, 23 और 26 सितंबर को पुडुचेरी में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ तीन 50 ओवर के मैच खेलेगी, इसके बाद 30 सितंबर और 7 अक्टूबर को चेन्नई में दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

वनडे सीरीज के लिए टीम: रुद्र पटेल (वीसी) (जीसीए), साहिल पारख (एमएएचसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), मोहम्मद अमान (सी) (यूपीसीए), किरण चोरमले (एमएएचसीए), अभिज्ञान कुंडू (डब्ल्यूके) (एमसीए), हरवंश सिंह पंगालिया (डब्ल्यूके) (एससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), युद्धजीत गुहा (सीएबी), समर्थ एन (केएससीए), निखिल कुमार (यूटीसीए), चेतन शर्मा (आरसीए), हार्दिक राज (केएससीए), रोहित राज अवत (एमपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)

चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम: वैभव सूर्यवंशी (बिहार सीए), नित्या पंड्या (बीसीए), विहान मल्होत्रा ​​(वीसी) (पीसीए), सोहम पटवर्धन (सी) (एमपीसीए), कार्तिकेय केपी (केएससीए), समित द्रविड़ (केएससीए), अभिज्ञान कुंडू (डब्ल्यूके) (एमसीए), हरवंश सिंह पंगालिया (डब्ल्यूके) (एससीए), चेतन शर्मा (आरसीए), समर्थ एन (केएससीए), आदित्य रावत (सीएयू), निखिल कुमार (यूटीसीए), अनमोलजीत सिंह (पीसीए), आदित्य सिंह (यूपीसीए), मोहम्मद एनान (केसीए)

Comments