उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। पहाड़ी मार्गो से लेकर मैदानी इलाकों तक सड़के बढ़ित है। इसी क्रम में अब केदारनाथ पैदल मार्ग पर शाम छह बजे के बाद आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, तेज बारिश को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यानी अब शाम छह बजे से अगले दिन सूर्योदय तक पैदल मार्ग पर सुरक्षा को देखते हुए आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
इसके साथ ही सभी पड़ावों पर लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट भी किया जा रहा है। जिला आपदा प्रंबधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि क्षेत्र में हो रही तेज बारिश को देखते हुए रात को पैदल मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। उन्होंने बताया कि रात को कुछ यात्री और घोड़ा-खच्चर संचालकों को रोका गया है। बताया कि अब शाम छह बजे से अगले दिन सूर्योदय तक पैदल मार्ग पर सुरक्षा को देखते हुए आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।