उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है और समाज और देश को उन पर गौरन्वित करती है। अपनी प्रतिभा, मेहनत और संकल्प से कामयाबी को पाकर बेटा और बेटी में असमानता का भेद कम करती है तो वहीं अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवा व युवतियों की प्रेरणा भी बनती है। उत्तराखण्ड की बेटियां अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढाती है परन्तु सफलता के कई मुकाम हासिल कर प्रदेश और देश को भी उन पर गौरन्वित होने का अवसर देती है। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने एक सामान्य ताल्लुक रखने के बावजूद कनिष्ठ अभियंता (जेई) बनने का मुकाम हासिल किया है। हम बात कर रहे हैं मूल रूप से ऋषिकेश क्षेत्र की रहने वाली मोनिका राणा की, जो उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की अवर अभियंता भर्ती परीक्षा 2023 उत्तीर्ण कर लोक निर्माण विभाग में जेई बन गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अवर अभियंता परीक्षा के परिणामों में मोनिका का समूचे प्रदेश में 21वीं रैंक हासिल हुई है। मोनिका को पहली नियुक्ति गोपेश्वर पीडब्ल्यूडी विभाग में मिली है। वहीं, मोनिका ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ऋषिकेश के हरिशचंद्र गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज से प्राप्त की और फिर राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नरेंद्रनगर से वर्ष 2018 में इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा किया है। उनके पिता शिव सिंह राणा नगर निगम में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। अपनी बेटी की इस अभूतपूर्व सफलता से वे बहुत खुश है। साथ ही मोनिका की अभूतपूर्व सफलता की यह खबर राज्य के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं।