उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ के होनहार युवा खेलों की दुनिया में खूब नाम कमा रहे हैं। देश-विदेश में होने वाली चैंपियनशिप में उत्तराखण्ड और देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसी क्रम में पौड़ी गढ़वाल जिले के शशांक जोशी ने यूरोप के माल्टा में आयोजित हुई जूनियर वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर पूरे देश का मान बढ़ाया है। जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर है।
बता दें, शशांक जोशी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के किमगोडी पट्टी के ग्राम एरोली मल्ली के निवासी है। वर्तमान में शशांक मध्य प्रदेश के जबलपुर के निवासी है जिन्होंने अपनी मूल और उच्च शिक्षा दोनों जबलपुर से ही पूर्ण की है। उनके पिता प्रदीप जोशी मध्य प्रदेश की सशस्त्र बल पुलिस में कार्यरत है। वहीं, शशांक ने यूरोप के माल्टा में आयोजित हुई जूनियर वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर पूरे देश का मान वैश्विक स्तर पर बढ़ाया है।