Uttarnari header

उत्तराखण्ड : इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सूर्याक्ष रावत ने हासिल किया पदक

उत्तर नारी डेस्क 

पहाड़ के होनहार युवा खेलों की दुनिया में खूब नाम तो कमा ही रहे हैं बल्कि यहां के होनहार नौनिहाल भी अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाते हैं। जो वाकई में सरहाना के काबिल है। इसी क्रम में आज हम आपको पौड़ी गढ़वाल जिले के शटलर सूर्याक्ष रावत के बारें में बतायेंगे, जिसने महाराष्ट्र में आयोजित हुई योनेक्स सनराइज इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रांड प्रिक्स 2024 बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है।

बता दें, बीते 27 अगस्त से 1 सितंबर तक महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित हुई योनेक्स सनराइज इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रांड प्रिक्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में पौड़ी गढ़वाल जिले के निवासी सूर्याक्ष रावत ने रजत पदक हासिल किया है। दरअसल, इस टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सूर्याक्ष रावत ने अगले मैच के लिए क्वालीफाई किया तथा मुख्य ड्रा में अपना स्थान पक्का कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। सेमी फाइनल मुकाबले में सूर्याक्ष रावत ने इंडोनेशिया के महारिशेल टिमोश गेन को 21-18,21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई लेकिन फाइनल के कड़े मुकाबले में उन्हें चीनी ताइपे के जियांग जू चेई से 21-16, 7-21, 18-21 से पराजित हो हो गए। जिसके चलते उन्हें रजत पदक प्राप्त हुआ। इतना ही नहीं बल्कि इससे पहले सूर्याक्ष रावत सब जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वर्तमान में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी बेंगलौर में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Comments