उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आए दिन राज्य के अनेकों होनहार युवा, नौनिहाल बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परचम लहराकर देश प्रदेश को गौरवान्वित करते रहते हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार नौनिहाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कोलकाता में आयोजित हुई ऑल इंडिया सब जूनियर प्राइज मनी बैडमिंटन प्रतियोगिता में विशेष उपलब्धि हासिल की है। हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के तन्मय वर्मा की, जिन्होंने राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
बता दें, ऑल इंडिया सब जूनियर प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट में हल्द्वानी के तन्मय वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता है। जबकि तन्मय और देहरादून के आदित्य नेगी की जोड़ी ने युगल वर्ग में रजत पदक जीता है। कोलकाता में 14 से 19 सितंबर तक ऑल इंडिया सब जूनियर प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि बालक एकल वर्ग के फाइनल में तन्मय वर्मा ने देश में दूसरे नंबर के तमिलनाडु के सत्य रघुनंदन को 22-24, 21-18, 21-14 से हराकर खिताब जीता। युगल वर्ग में तन्मय वर्मा और आदित्य नेगी को फाइनल में तेलंगाना के क्रिशव पप्पोला व चिन्मय वानखेड़े से हार का सामना करना पड़ा। दोनों को रजत पदक मिला।