Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड का उत्कर्ष बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड वीरों की भूमि रही है। आज देश की सेना को सबसे ज्यादा अफसर और फौजी देने के मामले में उत्तराखण्ड अव्वल राज्यों में से एक है। वहीं, उत्तराखण्ड में हर पांचवे परिवार से एक सदस्य देश की सेना में शामिल है। गर्व की बात यह है कि आज की युवा पीढ़ी भी इस परंपरा का निर्वहन कर रही है। जिनमें हल्द्वानी के उत्कर्ष का भी नाम शामिल हो चुका है। जो कर्नाटक सेना में अधिकारी बन गए हैं। बेटे के अधिकारी बनने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। 

आपको बता दें, कि पूर्वी खेडा गौलापार हाल निवासी अमरावती विहार हल्द्वानी निवासी ललित मोहन कर्नाटक व स्व. सुनीला कर्नाटक के पुत्र उत्कर्ष कर्नाटक ओटीए चेन्नई में आयोजित पासिंग ऑउट परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने। उत्कर्ष ने अपनी 12वीें की परीक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल से पास की। उसके बाद अपनी इंजीनियरिंग (बीटेक) की परीक्षा बिड़ला एप्लाइड साइंसेज संस्थान भीमताल से उत्तीर्ण की। फिर बाद में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सीडीएस की परीक्षा पास की। अब वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने।

Comments