उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में अगले तीन दिनों तक प्रदेशभर में मानसून सक्रिय रहेगा और राज्य के अधिकांश जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी। इसके अलावा राज्य के विशेषकर पहाड़ी जनपदों मे भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 4, 5, और 6 सितंबर को प्रदेशभर के अधिकांश जनपदों मे हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उन्होने बताया कि 6 सितंबर तक प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी वर्षा देखने को मिलेगी। इसके तहत देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी में भारी बारिश की चेतावनी है।