उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशा तस्करों की धरपकड़ करने और नशे के चंगुल में फंसे युवाओं को चिन्हित करते हुए उनकी मेडिकल टीम व साइकोलॉजिस्ट के साथ मिलकर काउंसलिंग कर नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, मनोचिकित्सक हिमांशु ठाकुर व काउंसलर डॉ. सुशील शर्मा के माध्यम से थाना कोटद्वार क्षेत्र में नशे के आदी हो चुके 89 लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया गया है, जिनमें से लगभग 23 युवक जो नशा छोड़ने हेतु संकल्पित है, इन युवाओं को नशे की लत छुड़वाने के उपायों व नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर काउंसलिंग कराई गई। साथ ही बताया गया कि मादक पदार्थों की आदत ना केवल आदी व्यक्ति को ही प्रभावित करती है, अपितु इससे परिवार व समाज को भी बड़े पैमाने पर नुकसान होता है। मादक पदार्थों के सेवन से व्यक्ति में शारिरिक, मानसिक व सामाजिक विकृतियां पैदा होती हैं। साथ ही नशे के प्रभाव से समाज में अपराधों में भी वृद्धि होती है।