Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी ने रोडवेज बस अड्डे के निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क 

विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी ने कोटद्वार विधानसभा में लगभग 10 करोड़ की लागत से बनने वाले रोडवेज बस अड्डे के निर्माण कार्यों का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से और निर्धारित समय सीमा पर कार्यों को पूर्ण करने हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए।

कोटद्वार के दुर्गापुरी में महिला स्वयं सहायता समूह और अन्य महिला संगठनों के लिए चैक और वाद्य यंत्र वितरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ऋतु खण्डूडी ने कोटद्वार विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों का ब्यौरा महिलाओं के बीच रखा, जिसमें उन्होंने बताया कि कोटद्वार विधानसभा में लगभग 700 करोड़ के विकास कार्य गतिमान है जिसमें लगभग 350 करोड़ की लागत से पेयजल समस्या के निवारण किए वार्ड नंबर 4 से 26 तक पंपिंग योजना और नयी पाईप लाईनों बिछाने का कार्य, करीब 10 करोड़ की लागत से रोडवेज बस अड्डे का पुनरनिर्माण कार्य, 27 करोड़ की लागत से मालन नदी का पुल और चिल्लरखाल से नींबूचौड़ तक मुख्य मार्ग का चौड़ी करण का कार्य किए जा रहे है।

Comments