Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : लाल बत्ती चौक पर बनेगा घंटाघर, नगर निगम की टीम ने मौके पर जाकर की नापतोल

उत्तर नारी डेस्क 


प्रदेश सरकार की ओर से गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार को मेडिकल कॉलेज तो नहीं मिला, लेकिन विकास के नाम पर घंटाघर की सौगात जरुर मिलने जा रही है। नजीबाबाद रोड पर लालबत्ती चौक पर घंटाघर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। 

पिछले दिनों जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान द्वारा कोटद्वार में घंटाघर बनाए जाने को लेकर कोटद्वार नगर निगम को जगह तलाशने के निर्देश दिए गए थे। आज नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के निर्देश पर नगर निगम की टीम सरकारी अमले के साथ लालबत्ती चौक पहुंची और उसने घंटाघर निर्माण को लेकर मौके का स्थलीय निरीक्षण कर नापतोल की कार्यवाही की। 

लालबत्ती चौक पर घंटाघर के निर्माण से अब वहां वाहनों के आने-जाने के लिए एक ओर जहां गोल चक्कर का भी निर्माण होगा, वहीं आसपास से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। स्थानीय झंडा चौक और लालबत्ती चौराहा कोटद्वार के हृदय स्थली माने जाते हैं। झंडा चौक में 15 अगस्त व 26 जनवरी को तिरंगा फहराया जाता है। झंडा चौक में घंटाघर का निर्माण संभव नहीं है। 

नगर निगम के पास घंटाघर निर्माण के लिए लालबत्ती चौक के अलावा और कोई जगह नहीं है। क्योंकि लालबत्ती चौक जहां कोटद्वार को भाबर और कण्वघाटी कण्वाश्रम से जोड़ता है, वहीं स्थानीय रेलवे स्टेशन व उत्तराखंड परिवहन निगम के बस अड्डे को भी कवर करता है। माना जा रहा है कि नगर निगम को जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद नगर निगम लालबत्ती चौक पर घंटाघर निर्माण के साथ ही सड़क के चौड़ीकरण की कार्यवाही भी शुरू कर देगा।

         

Comments