Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नवरात्रों में भक्तों को होंगे बालाजी मन्दिर में मां वैष्णों देवी गुफा और दिव्य दरबार दर्शन

उत्तर नारी डेस्क 


कोटद्वार : 3 अक्टूबर से देवी दुर्गा की पूजा का नौ दिवसीय उत्सव नवरात्रि शुरू हो रहा है। इस अवसर पर श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति की ओर से कोटद्वार स्थित लोअर कालाबड़ मार्ग पर बालाजी मंदिर में 3 से 12 अक्टूबर तक मां वैष्णो देवी की गुफा और दरबार के दृष्याकंन का भव्य महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम पूरे नौ दिन चलेगा। 

बता दें, आज बुधवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री बालाजी मंदिर समिति के संस्थापक/अध्यक्ष दिनेश एलावादी ने बताया कि मां वैष्णो देवी की कृपा से कोटद्वार में पहली बार यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के नौ दिनों तक कीर्तन मंडलियों द्वारा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और शाम को 3 बजे से 9 बजे तक प्रतिदिन कीर्तन-भजनों व दिव्य आरती के कार्यक्रम होंगे। साथ ही श्रद्धालु वैष्णों माता गुफा तथा दिव्य दरबार के दर्शन कर सकेंगे। वहीं, नवरात्रि के नौवें दिन माता की चौकी का आयोजन भी किया जाएगा और दशमी को माता के नौ दिन चलने वाले कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि दर्शन के लिए कुछ नियम भी बनाये गये हैं। जिसके तहत सभ्य पहनावे के साथ आमजन को दर्शन कराये जायेंगे। कहा कि वैसे तो सभी लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है जिनको नियमानुसार पूरी प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा लेकिन दिव्यांग और बुजुर्गों को सीधा दर्शन कराने की व्यवस्था भी समिति द्वारा बनाई गई है। 

          

Comments