Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नजीबाबाद से गुम हुए युवक व युवती को ऑपरेशन स्माइल टीम ने किया सकुशल बरामद

उत्तर नारी डेस्क 


पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 2 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर उनके परिजनों के क्रम में 23 यह अक्टूबर को कोतवाली कोटद्वार पुलिस को थाना नजीबाबाद से सूचना प्राप्त हुई कि कि नजीबाबाद से घर से एक युवक (22 वर्ष) व युवती (19 वर्ष) बिना बताए कहीं चले गये हैं जिनकी गुमशुदगी थाने में दर्ज है और उनके कोटद्वार आने की सम्भावना है। अतः आप कोटद्वार के आस पास भी इनकी तलाश कराए। 

इस सूचना पर तत्काल ऑपरेशन स्माइल टीम व कोटद्वार पुलिस द्वारा दोनों युवक व युवती को कोटद्वार के आस पास तलाश किया गया। इसी दौरान दुगड्डा चौकी के पास संदिग्ध रूप में घूम रहे युवक व युवती से पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो यह नजीबाबाद से गुम हुए युवक युवती ही थे तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उनके  परिजनों से संपर्क कर कोटद्वार बुलाया गया। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा युवक व युवती को सकुशल रेस्क्यू कर एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाकर काउंसलिंग की गयी। काउंसलिंग करने के बाद युवक को सकुशल उसकी माता व भाई तथा युवती को उसके पिता व ताऊ के सुपुर्द किया गया। दोनों गुमशुदाओं के परिजनों द्वारा ऑपरेशन स्माइल पुलिस टीम पौड़ी का धन्यवाद ज्ञापित  किया गया।

Comments