Uttarnari header

कोटद्वार : प्रीति ने उत्तीर्ण की UGC- NET/JRF परीक्षा, महाविद्यालय का नाम किया रोशन

 उत्तर नारी डेस्क 

डॉ. पी. द. ब. हि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वाणिज्य विभाग से 2024 में एम.कॉम. करने वाली छात्रा प्रीति ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। आपको बता दें, यह महाविद्यालय तथा विभाग के लिए अत्यंत हर्ष की बात है कि प्रीति ने इस वर्ष ही नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। 

वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी.एस. नेगी ने छात्रा को भविष्य में सफल होने के लिए आशीर्वाद दिया। वाणिज्य विभाग की प्रभारी प्रोफेसर प्रीति रानी ने इस पर खुशी जताते हुए भविष्य में JRF की परीक्षा उत्तीर्ण करके उच्च शिक्षा में आने के लिए प्रेरित किया। वहीं कुमारी प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के सभी अध्यापकों को दिया है। 

बताते चलें कि NTA UGC-NET/JRF की परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। यूजीसी नेट द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार जून सत्र की नेट परीक्षा के लिए लगभग 11, 21, 225 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था।  इसमें केवल 6, 84, 224 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए 4,970 उम्मीदवार क्वालिफायड हुएं, वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 53,694 उम्मीदवार जबकि पीएचडी के लिए कुल 1,12,070 उम्मीदवारों ने नेट परीक्षा पास की है। 

Comments