Uttarnari header

uttarnari

युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाला मनचला गिरफ्तार

 उत्तर नारी डेस्क 

बेशक साल दर साल आए बदलाव के चलते सामाजिक तौर पर हमारे विचारों और संवाद में खुलापन आया हो लेकिन इतना सभी को स्पष्ट समझना और मानना होगा कि लड़की अगर आपके प्रस्ताव के लिए ना कहती है तो उसका मतलब स्पष्ट रूप से ना ही होता है। ऐसे में मनवाने के लिए किसी युवती पर अपनी बात थोपना ये तय करता है कि आपके रहने का इंतजाम जेल की चहारदिवारी के भीतर होना तय है। 

हाल फिलहाल का वाक्या थाना बहादराबाद क्षेत्र का है जहां एक युवक पर युवती को परेशान करते हुए छेडछाड, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए युवती के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया। 

पुलिस मामले की पड़ताल कर ही रही थी कि मुकदमा होने कि खबर मिलते ही आरोपी युवक, युवती के घर पहुंच गया और तमंचा दिखाते हुए मुकदमा वापस न लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। धमकी देकर युवक घर से रुख़सत हुआ तो युवती ने थाना बहादराबाद का नंबर घुमाया।

खबर मिलते ही एक्शन में आई बहादराबाद पुलिस टीम ने युवक को तलाशते हुए मुखबिरों की टोली एक्टिवेट की और जल्द युवक की लोकेशन ट्रेस की।

तत्काल सक्रियता के चलते पुलिस टीम ने आरोपी युवक को पेन्ट के सुड्डे में लगाए देशी तमंचे और जेब में रखी गोली (बुलेट) के साथ दबोच लिया। विधिक कार्यवाही करते हुए युवक को न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार में दाखिल किया गया। 


विवरण आरोपित-

रोहित मिश्रा पुत्र पवन मिश्रा निवासी खराजपुर थाना बहादुरपुर जिला दरभंगा बिहार

Comments