उत्तर नारी डेस्क
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने बीते शुक्रवार को केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडविया से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में मिनी स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव रखा। साथ ही कहा कि गढ़वाल के युवाओं में खेलों के प्रति गहरी रुचि है, लेकिन उन्हें उपयुक्त सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दी है, जिससे तीन मिनी स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू होगा।
इसके साथ ही गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों में जिम्नेजियम खोलने की योजना पर भी काम चल रहा है। वहीं सांसद बलूनी ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन स्टेडियमों के बनने से गढ़वाल के युवाओं को देहरादून या अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ये स्टेडियम स्थानीय स्तर पर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देंगे और युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतर अवसर मिलेगा। इससे क्षेत्र के युवा उत्तराखण्ड और देश का नाम खेलों में गौरवान्वित कर सकेंगे।