Uttarnari header

29 वर्षों से फरार आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पिथौरागढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए कुख्यात ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान कैलाश यादव पुत्र रामदेव निवासी ग्राम नेटुला सराय ममरेज प्रयागराज (उ0प्र0) के रूप में हुई है, जिस पर एक व्यक्ति का एक्सीडेंट करके गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप था, जो 1995 से फरार चल रहा था जिस कारण अदालत ने उसे माफरूर घोषित कर दिया था। पिथौरागढ़ पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।      

एस0पी0 पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देश पर सी0ओ0 परवेज अली के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान के तहत पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रही है।

गिरफ्तारी का विवरण- अभियुक्त कैलाश यादव उपरोक्त के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाकर पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में 1995 में कोतवाली पिथौरागढ़ में आईपीसी की धारा 279/ 337/427 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उ0नि0 दिनेश चंद्र सिंह थानाध्यक्ष कनालीछीना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उ0नि0 मनोज पाण्डे प्रभारी सर्विलांस के टीम की मदद से टेकनिकल इनपुट्स लेकर ग्राम नेटुला पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अत्यधिक सावधानी बरती और योजनाबद्ध तरीके से अपराधी को गिरफ्तार किया, जो गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में कभी कभी छिपते छिपाते अपने घर आया करता था, पुलिस ने अथक प्रयासों से यह सफलता हासिल की। यह गिरफ्तारी पुलिस की लंबी और सतर्कता से भरी जांच का परिणाम है, जिससे अन्य फरार अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

Comments