उत्तर नारी डेस्क
कोतवाली लैन्सडाउन पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा निर्गत NBW फौ0 वाद संख्या-323/2018,धारा- 138 NI Act से सम्बन्धित वारण्टी मौहम्मद तारीक कुरेशी जो लम्बे समय से फरार चल रहा था, को आज 14 अक्टूबर को बाघांट रोड, सतपुली से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।