Uttarnari header

ऋषिकेश : सरकारी अस्पताल की खुली पोल, DM ने किया औचक निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क 

तीर्थनगरी ऋषिकेश की सरकारी अस्पताल में अव्यवस्थाएं हावी हैं, इसकी पोल शुक्रवार सुबह उसे वक्त खुली जब जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में कई चिकित्सकों के कमरों के दरवाजे बंद, तो कुछ कुर्सी से नदारद मिले। अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारी को फटकार भी लगाई। समाचार लिखे जाने तक डीएम का निरीक्षण जारी था।

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में जिलाअधिकारी का कार्य भार संभालने के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल एक्शन में है। जनता से जुड़े सरकारी विभागों, संस्थानों में अचानक पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। कमी पाए जाने पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने के कड़े निर्देश दे रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल शुक्रवार सुबह देहरादून से स्वयं वाहन चलाकर ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताया जा रहा है बिना किसी सूचना के राजकीय विद्यालय पहुंचे डीएम को कई खामियां मिली जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई।

Comments