Uttarnari header

uttarnari

दशहरा पर देहरादून में रहेगा रूट डायवर्ट, प्लान जारी

उत्तर नारी डेस्क 

दशहरे के दिन ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दून पुलिस ने कमर कस ली है। जिसके लिए यातायात पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है। देहरादून में यातायात व्यवस्था दोपहर 12 बजे से शुरू की जायेगी और कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेगी। साथ ही परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा। 

दशहरा शोभायात्रा व्यवस्थाः- शोभायाभा का अपने गंतव्य स्थान से 2 बजे प्रस्थान कर 4 बजे परेड़ ग्राउण्ड में पहुँचेगी। 

शोभायात्रा का रुटः- श्री कालिका मन्दिर, मोती बाजार, पल्टन बाजार, राजपुर रोड एस्लेहॉल होते हुये कनक चौक, परेड ग्राउण्ड में पहुँचेगी।


1-परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा।


बिक्रम/मैजिक के लिये ट्रैफिक प्लान


1️⃣- विक्रम/ वाहन रुट नम्बर 03-  उक्त रुट पर चलने वाले बिक्रम 12/10/2024 को परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे जहा से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुये सी0एम0आई0, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे व इनके तहसील चौक तक आने का रुट पूर्ववत ही रहेगा ।


2️⃣- विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 05- उक्त रुट पर चलने वाले विक्रम वाहन दिनांक 12.10.2024 को परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें।


3️⃣- विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 08 - उक्त रुट पर चलने वाले विक्रम वाहन भी दिनांक 12/10/2024 को परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें।


4️⃣- विक्रम/मैजिक वाहन रुट नम्बर 02- उक्त रुट पर चलने वाले समस्त विक्रम पंन्त रोड़ स्थित विक्रम स्टैण्ड से संचालित नही होगें उक्त रोड़ पर संचालित समस्त विक्रम दिनांक 12/10/2024 को परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिये जायेंगें।


सिटी बसों के लिये ट्रैफिक प्लान


1️⃣- परेड ग्राउण्ड से चलने वाली कैण्ट राजपुर रोड़ बस सेवा- उक्त मार्ग पर चलने वाले बस सेवा 12/10/2024 दशहरा पर्व के अवसर पर राजपुर रोड़ ओरिएण्ट चौक स्थित पैट्रोल पम्प के पास से संचालित की जा सकेगी तथा किसी भी स्थिति में उक्त बसें कनक चौक की तरफ नही आयेगी।


2️⃣- क्लेमेंटटाउन से राजपुर रोड़ कुठाल गेट चलने वाली रोड़ बस सेवा – उक्त मार्ग पर चलने वाली बसे पंत रोड़ लैन्सडाउन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घण्टाघर होते हुये राजपुर रोड़ कुठाल गेट तक जायेगी तथा वापसी रुट निम्नवत ही रहेगा।


3️⃣- रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड़ बस सेवा – उक्त मार्ग पर चलने वाली बस सेवा दिनांक 12/10/2024 को चूना भट्टा रायपुर रोड़ से संचालित की जायेगी तथा सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड़ चूना भट्टा जा सकेगी।


बैरियर व्यवस्था

 

1- बुद्धा चौक

2- दर्शनलाल चौक

3- डूंगा हाउस तिराहा

4- कनक चौक

5- रोजगार तिराहा

6- कान्वेट

7- ओरिण्ट चौक

8- लैन्सडाउन चौक

9- सर्वे चौक

10- होटल पैसफिक तिराहा

11- मनोज क्लीनिक 

 

पार्किंग व्यवस्था

 

सामान्य पार्किंग

1- रेंजर्स ग्राउण्ड  

2- मंगला देवी इण्टर कॉलेज


वीआईपी/अधिकारीगण वाहन पार्किंग

1-परेड ग्राउण्ड मंच के पीछे

2-दून क्लब

 

उपरोक्त पार्किंग के भरने के फलस्वरुप वैकल्पिक (कन्टीजेन्सी) पार्किंग प्लॉन निम्नवत रहेगा 

1-सचिवालय/लॉर्ड वैंकटेश्वर / एसजीआरआर स्कूल ( मंगला देवी के सामने)  पार्किंग – राजपुर रोड़ की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु।


2-जनपथ मार्केट बिन्दाल पार्किंग – बल्लुपुर, किशननगर की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु।


3-महिला पॉलिटेक्निक पार्किंग सर्वे चौक – रायपुर, सहस्त्रधारा क्रासिंग की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु।


4-कचहरी पार्किंग / हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य– सहारनपुर रोड़ / प्रिंस चौक की ओर से दशहरा पर्व में सम्मिलित होने वाले वाहनों हेतु।


नोट- परेड ग्राउण्ड में दशहरा मेले के दौरान आने वाले वाहन चालकों / स्वामियों से अनुरोध है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंगस्थलों में ही पार्क करें तथा यथासम्भव दुपहिया वाहनों का प्रयोग करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। 

कार्यक्रम के दौरान नगर में चलने वाली अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा।

Comments