Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : CM योगी ने जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती अपनी मां से की मुलाकात, जाना हालचाल

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी (80) की तबीयत एक बार फिर बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आज रविवार दोपहर को सीएम योगी आदित्यानाथ देहरादून के जौलीग्रांट पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी मां से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। 

जानकारी के अनुसार, सीएम योगी रविवार दोपहर देहरादून पहुंचे। एयरपोर्ट से वह सीधे जॉलीग्रांट अस्पताल गए। वहां उन्होंने अपनी माता सावित्री देवी (उम्र 80 वर्ष) से मुलाकात की। सीएम योगी ने कुछ देर तक मां से बात की। उन्होंने डॉक्टरों से भी उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली। सीएम योगी के आगमन को देखते हुए देहरादून एयरपोर्ट से जॉलीग्रांट अस्पताल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सीएम योगी के साथ उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी थे।

उत्तराखण्ड से गहरा संबंध रखने वाले योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी की तबीयत पहले भी कई बार खराब हो चुकी है, और उन्हें समय-समय पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इससे पहले जून 2024 में भी सीएम योगी की मां सावित्री देवी की तबियत खराब हो गई थी। इस दौरान उन्हें उत्तराखण्ड के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। सीएम योगी भी तब अपनी मां से मिलने एम्स ऋषिकेश पहुंचे थे। सीएम योगी मूल रूप से उत्तराखण्ड के रहने वाले हैं और उनका परिवार पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में पंचूर गांव में रहता है।

Comments