Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की मीनाक्षी पांडे व कविता पांडे विदेश में सिखाएंगी योग, ऐसे हुआ चयन

 उत्तर नारी डेस्क 

मौजूदा दौर में बेटियां अपनी शिक्षा और हुनर से कामयाबी की इबारत लिख रही हैं। आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां पीछे नहीं हैं, बल्कि हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं। साथ ही अपनी काबिलियत, मेहनत और लगन से न सिर्फ ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल कर समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है बल्कि अपने सपनों को साकार कर माता-पिता के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले की मीनाक्षी पांडे व चम्पावत की कविता पांडे से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका टेक्निकल इंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत योग के क्षेत्र में विदेश के लिए चयन हुआ है। जो प्रदेश समेत पूरे देश के लिए बेहद गर्व की बात है।

बता दें, अल्मोड़ा जिले के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग की छात्रा मीनाक्षी पांडे व चम्पावत जिले के वनबसा की कविता पांडे का राज्य सरकार के विदेश रोजगार प्रकोष्ठ सहसपुर कौशल विकास एवं सेवा योजना विभाग उत्तराखण्ड की ओर से टेक्निकल इंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत चयन हुआ है जिसके चलते अब दोनों जापान के टोक्यो में योग का परचम लहराएंगी। इस चयन के लिए प्रथम दौर में प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया गया। वहीं, प्रतिभागियों को विदेशी भाषा का प्रशिक्षण देकर दक्ष किया गया। इस दौरान मीनाक्षी पांडे व कविता पांडे का चयन हुआ।

बताते चले, मीनाक्षी पांडे और कविता पांडे 29 अक्टूबर को बेंगलोर से टोक्यो के लिए रवाना होंगी और वहां पहुंचकर लोगों को योग के महत्व को बताकर उन्हें योग से स्वस्थ रहने की कला सिखाएंगी। विभिन्न आसनों का भी वे अभ्यास कराएंगी।



Comments