उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। सेना में जाकर देश की सुरक्षा करना हो या खेल के मैदान में डटकर अपना दमखम दिखाना हो वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। एक बार फिर दो बेटियों ने राज्य को गौरवान्वित किया है। हम बात कर रहे है बागेश्वर जिले की मुस्कान धपोला और कोमल खडाई की, जिनका नेशनल फुटबॉल टीम में चयन हुआ है।
बता दें, बागेश्वर जिले की मुस्कान धपोला व कोमल खड़ाई का चयन 29वीं सीनियर महिला फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखण्ड की टीम से हुआ है। जिसके चलते अब वह राजस्थान के जयपुर में 6 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाती हुई नजर आयेंगी। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है।