उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको राज्य की एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसने यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा में सफलता हासिल की है। हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा जिले के ग्राम मटकन्या, किमतोली निवासी पवन कुमार की, जिसने यूजीसी नेट की परीक्षा 98.42 पर्सेंटाइल के साथ राजनीति विज्ञान विषय से उत्तीर्ण कर ली है। पवन की इस सफलता से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है।
बता दें, 17 अक्टूबर को NTA द्वारा आयोजित UGC-NET/JRF परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें राज्य के कई होनहार युवाओं ने सफलता हासिल की है। उन्हीं में से एक पवन कुमार ने भी 98.42 पर्सेंटाइल के साथ राजनीति विज्ञान विषय से यह परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है। पवन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, समस्त गुरुजनों समेत परिजनों को दिया है।
पवन ने बताया की उनकी प्रारंभिक शिक्षा प्रा० पाठशाला मटकन्या से हुई है। जबकि हाई स्कूल जीआईसी अंडोली और इंटरमीडिएट जीआईसी बाराकूना से हुई है। उसके बाद पवन ने ग्रेजुएशन डीएसबी कैंपस नैनीताल से की। तत्पश्चात इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएशन 2024 में राजनीति शास्त्र से किया। पवन के पिता राजेंद्र राम नैनीताल में स्थित एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता तारा देवी कुशल गृहणी हैं।