Uttarnari header

uttarnari

जमीन बेचने के नाम पर व्यक्ति से ठगे 50 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज

उत्तर नारी डेस्क 

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में अब मामला देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत से सामने आया है। जहां प्रॉपर्टी डीलर पर जमीन बेचने के नाम पर चमोली के शख्स से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गयी है।

पीड़ित शख्स की तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें, चमोली निवासी हरीश चंद्र ने पटेल नगर कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि देहरादून में जमीन खरीदने के लिए प्रॉपर्टी डीलर से संपर्क किया। जिसने आमवाला तरला में एक प्लॉट दिखाया।

पीड़ित हरीश चंद्र को प्लॉट पसंद आया जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने पीड़ित को प्लॉट के मूल मालिक और उसकी पत्नी से मिलाया। बीती 14 जनवरी 2022 को दंपति से 36 लाख रुपए में प्लॉट का सौदा तय किया गया। पीड़ित हरीश चंद्र ने एडवांस 3 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए और उसके बाद 26 मार्च 2022 को 32 लाख रुपए ट्रांसफर किए। 

साथ ही आरोपियों ने 15 लाख रुपए नक्शा पास करवाने, कॉलम एंड फाउंडेशन, बाउंड्री बॉल समेत गेट के नाम पर लिए। वहीं, काफी महीने बीत जाने के बाद आरोपियों ने दाखिल खारिज और रजिस्ट्री नहीं कराई तो पीड़ित हरीश चंद्र ने खुद ही पटवारी को लेकर जमीन की जांच कराई। जांच के दौरान पता चला कि यह जमीन पर्ल एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड से संबंधित है। साथ ही हाईकोर्ट ने इस जमीन को बेचने पर साल 2015 से रोक लगाई है।

पटेल नगर कोतवाली प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि पीड़ित हरीश चंद्र की तहरीर के आधार पर आरोपी देवेंद्र कुमार, पत्नी निधि गंगवार और प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments