Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में ठंड ने दी दस्तक, जानें मौसम अपडेट

उत्तर नारी डेस्क 

प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार को तराई के हल्द्वानी और पंतनगर केंद्र का अधिकतम पारा 25 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि मुक्तेश्वर केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 5.2 डिग्री रहा। पहाड़ के अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी पारे की औसतन यही स्थिति रही।

मौसम में आए इस बदलाव का प्रमुख कारण पश्चिमी विभोक्ष के तेजी से सक्रिय होने को बताया जा रहा है। इस कारण जहाँ मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय में भी ठण्ड का एहसास होने लगा है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भी पिछले कुछ ही दिनों में 10 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में आई यह गिरावट हर वर्ष 5 दिसंबर के बाद से देखने को मिलती थी, जो इस वर्ष नवंबर के महीने में ही शुरू हो चुकी है। हालांकि मौसम विभाग ने 29 नवंबर से पहले तक बारिश ना होने की बात भी जरूर की है।

उत्तराखण्ड के लगभग हर क्षेत्र में महसूस हो रहा तापमान में बदलाव लोगों को होने वाली चुनौतियां कुछ समय पहले ही ले आया है। इससे निपटने के लिए लोगों ने हीटर, ब्लोअर के साथ-साथ गर्म कपड़े भी पेटियों से निकालकर पहनना शुरू कर दिया है।

Comments