Uttarnari header

uttarnari

छठ पूजा के चलते हल्द्वानी में आज शाम से रहेगा रूट डायवर्जन, प्लान देखकर ही घर से निकलें

उत्तर नारी डेस्क 

छठ पूजा के मद्देनजर हल्द्वानी में पुलिस ने गुरुवार शाम 3 बजे से रात 11 बजे तक और शुक्रवार की तड़के 4 से सुबह 10 बजे तक यातायात प्लान जारी किया है। इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को वर्जित रखा गया है। यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की ओर से कड़े प्रबंध किए गए हैं। एसपी ट्रैफिक हरबंस सिंह ने बताया कि एसटीएच जाने व आने वाले वाहनों के अलावा आपातकाल एंबुलेंस पर यह प्लान लागू नहीं रहेगा।


- रामपुर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के दुपहिया / चौपहिया वाहन/रोडवेज / निजी बसें टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

- शहर हल्द्वानी से रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के दुपहिया / चौपहिया वाहन / रोडवेज / निजी बसें सिंधी चौराहा से डायवर्ट होकर मंगलपड़ाव होते हुए गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से होंडा शोरूम तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व शेष अन्य वाहन एफ०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट होकर गांधी इंटर कॉलेज तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

- टीपी नगर और एफ टी आई तिराहा के मध्य आवश्यक सेवा से सम्बन्धित वाहनों (जैसे दूध, ईंधन, गैस, सब्जी आदि) का आवागमन भी वर्जित रहेगा।


बैरियर / जीरो जोन

-फायर स्टेशन तिराहा से राजपैलेस होटल तिराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

- कैंसर अस्पताल तिराहा और एफ०टी०आई० तिराहा से सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

- टीपी नगर तिराहा से एफ०टी०आई० तिराहा के  मध्य समस्त प्रकार के वाहनों के लिए (जीरो जोन) आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।


Comments