Uttarnari header

uttarnari

IPL नीलामी में चुने गए उत्तराखण्ड के आठ क्रिकेटर, देखें लिस्ट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में पिछले महीने भव्य तरीके से उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था। इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल में एंट्री मिलने वाली है। प्रदेश के आठ खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से संचालित आईपीएल की नीलामी सूची में जगह मिली है।

बता दें, इनमें सात खिलाड़ी नए हैं जबकि आकाश मधवाल मुंबई इंडियन के लिए पहले ही मैदान पर जलवा दिखा चुके हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि निश्चित ही खिलाड़ियों ने यूपीएल जैसे बड़े प्लेटफार्म का फायदा उठाया और उनके प्रदर्शन का उन्हें इनाम भी मिला। महिम वर्मा ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में आकाश मधवाल, राजन सिंह, स्वप्निल सिंह, युवराज चौधरी, संस्कार रावत, अखिल सिंह रावत, प्रशांत चौहान और अवनीश सुधा शामिल हैं।

Comments