उत्तर नारी डेस्क
नैनीताल स्थित बाबा नीम करौली महाराज का कैंची धाम देश और विदेश के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। कई नामी हस्तियां और खिलाड़ी बाबा के आशीर्वाद के लिए उनके मन्दिर पहुँच चुके हैं। क्रिकेटर विराट कोहली हो या महेंद्र सिंह धोनी या फिर अन्य फिल्मी सितारे बाबा नीम करौली के दर्शन कर चुके है। इसी कड़ी में अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना भी मंगलवार को कैंची धाम पहुंचे। वहीं, सुरेश रैना ने बाबा नीम करौली महाराज के दर पर माथा टेका और बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान क्रिकेटर को देखने के लिए वहां भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और लोग उनसे मिलने के लिए उत्सुक नजर आए।
बता दें, कैंची धाम ट्रस्ट के प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि अचानक सुरेश रैना महाराज के दर्शन के लिए सुबह सुबह कैंची धाम पहुंचे। उन्होंने मास्क पहना हुआ था जिस वजह से लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। मंदिर में आकर उन्होंने महाराज के दर्शन किए। जिसके बाद उन्होंने कैंची धाम के ऑफिस में जाकर भैय्यू दा से मुलाकात की और महाराज के बारे में जानकारी ली। भैय्यू दा ने उन्हें महाराज की तस्वीर और कैंची धाम का प्रसाद भेंट किया।