उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रशासनिक सेवाओं में अपना कमाल दिखाकर ना केवल अपने सपने को पूरा कर रही है बल्कि अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी ही बेटी के बारे में बताने जा रहे है जो ड्रग इंस्पेक्टर बनने जा रही है। हम बात कर रहे हैं मूल रूप से नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र की रहने वाली हर्षिता की, जिसका चयन औषधि निरीक्षक के पद पर हो गया है।
बता दें, मूल रूप से नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी हर्षिता का चयन ड्रग इंस्पेक्टर (औषधि निरीक्षक) के पद पर हुआ है। यह भर्ती परीक्षा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई थी। आयोग द्वारा हाल ही में इस भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें हर्षिता ने दसवीं रैंक हासिल कर परिजनों को गौरवान्वित किया है। वहीं, इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाली हर्षिता के पिता मुनीम कुमार मुख्य वाणिज्य लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती उत्तर प्रदेश के बरेली में हैं।