उत्तर नारी डेस्क
IPL 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। जिसकी शुरुआत सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हो चुकी है। जिसमें उत्तराखण्ड के ऋषभ पंत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे महंगे खिलाड़ी का खिताब हासिल कर चुके है। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन पर 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।
वहीं दूसरे दूसरे नंबर पर पिछले सीजन में कोलकाता को चैंपियन बनाने वाले कप्तान और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर है। जिन्हें श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है।
लेकिन क्या इतनी बढ़ी रकम का हर एक पैसा इनके खाते में आता है या उसमें कुछ कटौतियां भी करनी होती है।
तो चलिए आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताते है...
आपको बता दें, कि जब खिलाड़ियों की नीलामी होती है, तो उनकी नीलामी राशि में से टीडीएस (Tax Deducted at Source) के रूप में कटौती की जाती है। भारतीय खिलाड़ियों की नीलामी राशि पर 10% टीडीएस काटा जाता है। इसके बाद उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करनी होती है, जिसमें उनकी दूसरे इनकम और खर्चों का हिसाब जोड़ा जाता है। इसके आधार पर उनकी टोटल इनकम पर आखिरी टैक्स देना होता है। हालांकि, टीडीएस की गणना केवल नीलामी राशि के आधार पर की जाती है।
वहीं, विदेशी खिलाड़ियों के मामले में भारत में होने वाली आय पर 20% टीडीएस काटा जाता है।अगर विदेशी खिलाड़ियों ने भारत में कोई अन्य आय नहीं की है, तो उनके लिए टीडीएस के अलावा कोई दूसरी तरह का टैक्स नहीं देनी होती। साथ ही, उन्हें भारत में इनकम टैक्स रिटर्न भरने की भी जरूरत नहीं होती। इसके अलावा, खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम उनके कॉन्ट्रैक्ट पर निर्भर करती है।अगर कोई खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होता है, तो उसे अलग तरीके से पेमेंट किया जाता है। वहीं, अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होता, तो उसकी फीस में कटौती कर दी जाती है।
आज से सात दिन तक बंद रहेगा नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग
उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार : मेरठ से पौड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन और चौड़ीकरण का काम चल रहा है। कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच सुखरो नदी पर बने पुल की मरम्मत का कार्य सोमवार (आज) से शुरू होगा। अगले एक हफ्ते तक हाईवे से यातायात बंद रहेगा। वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।
पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन के अुनसार, नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाले सभी हल्के वाहन चौकी गंगनहर समीपुर से नगीना रोड से गंगनहर टांडामाईदास, घासीवाला और फिर शंकरपुर से होते हुए कोटद्वार जाएंगे। सभी वाहन इसी मार्ग से वापस आएंगे। डायवर्ट किया गया रूट 28 किलोमीटर तक पक्का मार्ग हैं।
उधर, नजीबाबाद से कोटद्वार जाने वाले सभी भारी वाहन 25 नवंबर से एक दिसंबर तक दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक प्रतिदिन किसान सहकारी चीनी के पास रोके जाएंगे। रोके गए वाहनों को शाम 4 बजे के बाद भेजा जाएगा।
%20%20dt.22%20to%2026%20January,%202026%20(Republic%20Day).jpg)
%20UCC%20%20dt.%2027%20January,%202026%20to%2021%20February,%202026.jpeg)

