Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शराब पीकर वाहन चलाने पर 3 वाहन सीज

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 27.11.2024 को समस्त थाना/यातायात प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान चलाकर यतायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही। 

इस दौरान कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 03 वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर किये गये डीएल निरस्त और ओवर लोडिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 03 वाहन चालकों के विरूद्ध भी कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी।


उत्तराखण्ड : कांडी मार्ग मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई बहस

उत्तर नारी डेस्क 


कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर कंडी मार्ग मामले में अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने सुप्रीम कोर्ट में पीसी जोशी के लिए बहस की। इस दौरान पीसी जोशी के अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने कोर्ट को बताया कि यह मार्ग उत्तराखण्ड के लोगों के लिए कितना महत्वपूर्ण है, खासकर कुमाऊं और गढ़वाल रेजिमेंट को जोड़ने के लिए। कहा कि कंडी रोड ब्रिटिश शासनकाल की सड़क है। जो जंगल के बीच से होकर नहीं, अपितु यह जंगल के कोने से होकर गुजरती है।

कहा कि उत्तराखण्ड के कुमाऊं में जहां भारतीय सेना का कुमाऊं रेजिमेंट का सेंटर है। वहीं गढ़वाल के लैंसडौन में गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर है। सामरिक दृष्टि से भी इस मार्ग का खुलना जरूरी है। 

साथ ही अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने यह सवाल भी उठाया कि क्या सिर्फ एक बस टाइगर रिजर्व को खतरे में डाल सकती है, जबकि जंगल सफारी हर दिन कोर एरिया में हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बस में फॉरेस्ट गार्ड भी रहता है और अभी तक इस रोड पर एनिमल ह्यूमन कॉन्फिल्ट नहीं हुआ है।

जब माननीय न्यायधीशो जस्टिस बी. आर. गवाई और जस्टिस के. वी. विश्वानाथन ने सीईसी से पूछा कि इस बस को चलने में क्या दिक्कत आ रही है, तो इस पर अधिवक्ता रोहित डंडरियाल ने बताया कि यह बस कोर एरिया से जा रही है। वहीं उत्तराखण्ड सरकार ने बताया कि सिर्फ ४ किलोमीटर के दो पेंच कोर एरिया से जाते हैं। अब मामले की सुनवाई ३ हफ्तों के बाद होगी।



Comments