Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने धूमधाम से मनाया लोकपर्व इगास

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के लोक पर्व इगास बग्वाल को कोटद्वार में धूमधाम से मनाया गया। मालवीय उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करते हुए द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने भैला खेलकर उपस्थित जनसमुदाय को उत्साहित किया साथ ही स्थानीय उत्पादों से बने पकवान गढ़ भोज का भी जायका लिया। उन्होंने इगास पर्व बूढ़ी दीवाली पर गढ़वाल की सम्भ्रांत जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर राज्य का अपना एक लोक पर्व वहां की पहचान है। इसी तरह उत्तराखण्ड के इगास पर्व को भी विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयास जारी है। कार्यक्रम में लोक गायक रोहन भारद्वाज और करिश्मा शाह ने वीरगाथाओं से जुड़े लोकगीतों से समा बांधा। कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र आथवांल, विधायक दिलीप रावत, ADM पौड़ी ईला गिरी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, एएसपी जया बलूनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Comments