उत्तर नारी डेस्क
लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में दो हाथियों के बीच हुए आपसी संघर्ष में एक हाथी की मौत हो गई। रविवार को वन विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि कोटद्वार के पनियाली बीट के जंगलों में दो हाथियों के बीच आपसी संघर्ष चल रहा रहा है। जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौक़े पर पहुंची। लेकिन तब तक दूसरा हाथी उसे बुरी तरह घायल कर चुका था। जिससे उसकी मौत हों गई। बाद में वन विभाग ने पशु चिकित्सकों की टीम से हाथी का पोस्टमॉटम करवाने के बाद शव को जंगल में ही दबा दिया गया है।