Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : डिग्री कॉलेज रोड़ पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, कोटद्वार में आज डिग्री कॉलेज रोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दंपति घायल हो गए। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी कार कुछ ही दूरी एक स्कूल के बाहर खड़ी मिली, लेकिन चालक अभी लापता है। 

जानकारी के अनुसार, घायल स्कूटी सवार ने बताया कि वो डिग्री कॉलेज रोड से पदमपुर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में गलत दिशा में सामने से कार आई और जोरदार टक्कर मार दी। फिलहाल स्कूटी सवार घायलों को बेस हॉस्पिटल लाया गया है।

Comments