Uttarnari header

कोटद्वार : SGRR पैरामेडिकल कॉलेज के फ्रेशर्स डे समारोह में छात्रों ने मचाया धमाल

उत्तर नारी डेस्क 


पदमपुर स्थित एस०जी०आर०आर० पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में फ्रेशर्स का स्वागत समारोह 'फ्रेशर्स डे 2024' मनाया गया। इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण और जोशपूर्ण माहौल चरम पर था, जिसमें छात्रों के नए बैच का खुले दिल से स्वागत किया गया। समारोह की शुरुआत पारंपरिक स्वागत समारोह से हुई, जहां वरिष्ठ छात्रों ने नए छात्रों का फूलों और हार्दिक शुभकामनाओं के साथ स्वागत किया।

इसके बाद कार्यक्रम की औपचारिक शुरूवात प्राचार्य डॉ० गिरीश उनियाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की। जो ज्ञान के प्रकाश और नए बैच की प्रतीक्षा कर रहे उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक था।

इसके उपरान्त नवागंतुको द्वारा ऊर्जावान नृत्य संख्याओं से लेकर भावपूर्ण गायन, मिमिकरी कर छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। पूरे कार्यक्रम में रैंप वॉक सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा। छात्रों ने जमकर धमाल मचाया। जिससे पंडाल में बैठे सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गये।

प्राचार्य डॉ० गिरीश उनियाल ने नवीन छात्रों को सम्बोधित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम वास्तव में नवागंतुकों के लिए प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच हैं। आपको जीवन में पूरी सीढी देखने की जरूरत नहीं है, बस अपनी यात्रा आत्मविश्वास और ईमानदारी से पूरे समर्पण के साथ कदम दर कदम शुरू करने की आवश्यकता है। आप सभी प्रतिभाशाली हैं और दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं। स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में पैरामेडिकल पेशेवरों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रोत्साहन के शब्द साझा किए। उन्होंने छात्रों से समग्र विकास के लिए शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के अन्त में फ्रेशर्स डे 2024' में मिस्टर फ्रेशर गौरव कुमार, मिस फ्रेशर हिमानी रावत, मिस्टर स्पार्क प्रियांशु सिंह एवं मिस स्पार्क सुहानी रावत चुने गए। जिन्हे पुरस्कृति किया गया।

इस मौके पर प्रणव राज बमराड़ा, डॉ० शिवी शर्मा, डॉ० रितुजा ध्यानी, अखिल भारद्वाज, पूजा जोशी, ज्योति, दिव्यांशु, अंकित भारद्वाज, नीरज बिष्ट, कमल, आशीष, सुधीर, पूनम, कीर्ति आदि मौजूद रहे।

Comments