उत्तर नारी डेस्क
अनुसूया प्रसाद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में आयोजित श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की दो दिवसीय अंतर - महाविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जी.एस. खाती मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग, अति विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. दशम सिंह नेगी, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह बिष्ट एवं आयोजक सचिव डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह बिष्ट द्वारा इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि एवं प्रतियोगिता के ऑफिसियल्स तथा अन्यत्र 15 महाविद्यालयों से आए टीम मैनेजर,कोच तथा खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
प्राचार्य ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी गतिविधियों में अवश्य भाग लेना चाहिए जिससे उनमें छुपी प्रतिभा में निखार आ सके। तत्पश्चात आयोजक सचिव डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग, जसपाल राणा संस्थान देहरादून, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, ओंकारानंद संस्थान ऋषिकेश, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, स्नातकोत्तर महाविद्यालय साहिया, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी, राजकीय महाविद्यालय पुरोला, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर, यूआईएचएमटी देहरादून, राजकीय महाविद्यालय घाट, विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश एवं आयोजक महाविद्यालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की टीमें प्रतिभाग कर रही है। यह प्रतियोगिता दो दिवसों तक चलेगी तथा सभी टीमों से सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ियों का चयन श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम के लिए किया जायेगा तथा यह चुनी हुई टीम नॉर्थ जोन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. दशम सिंह नेगी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भाग जरूर लेना चाहिए वर्तमान समय में खेल के क्षेत्र में भी रोजगार के सुनहरे अवसर हैं।
मुख्य अतिथि जी.एस. खाती मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग ने कहा कि खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना का उदय होता है यही प्रतिस्पर्धा जीवन में करियर में भी सहायक होती है। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रतियोगिता से दूर दराज के क्षेत्र के युवाओं को बाहर निकालने और अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। तत्पश्चात अति विशिष्ट अतिथि प्रो.(डॉ.)दशम सिंह नेगी ने समस्त महाविद्यालयों एवं संस्थानों से आए खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि जी.एस. खाती मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग में रिबन काटकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन की विधिवत घोषणा की। महाविद्यालय एवं संस्थानों की 16 टीमों के मध्य नॉकआउट मैच खेले गए। जिसमें राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर एवं श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश की टीम सेमीफइनल में पहुंची।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. दशम सिंह नेगी, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, प्रो. डॉ. प्रताप सिंह जंगवाण, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी विद्यापीठ तथा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. पुष्कर गौड़ एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह बिष्ट एवं आयोजक सचिव डॉ. जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर द्वितीय दिवस के खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
पहला सेमीफाइनल मैच डॉ. पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के बीच खेला गया। जिसमें कोटद्वार की टीम ने गोपेश्वर की टीम को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर एवं श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मध्य खेला गया जिसमें मालदेवता की टीम ने ऋषिकेश को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। अंत में फाइनल मैच राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर की मध्य खेला गया जिसमें कोटद्वार की टीम ने मालदेवता की टीम को 2-0 से पराजित कर दिया। इस प्रकार कोटद्वार विजेता टीम बनी तथा मालदेवता की टीम उप विजेता टीम रही।
पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र अतिथियों एवं प्राचार्य द्वारा वितरित किए गए तथा दोनों टीमों को विजेता एवं उप विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। तथा इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयों एवं संस्थानों से आए टीम मैनेजर, कोच तथा विश्वविद्यालय ऑफिशल्स एवं अतिथियों को अगस्त्यमुनि महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह द्वारा स्मृति चिन्हित भेंट किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. डी.एस. नेगी ने अगस्त्यमुनि महाविद्यालय द्वारा आयोजित श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग के सफल समापन के लिए प्राचार्य डॉ. दिलीप सिंह बिष्ट एवं आयोजक सचिव डॉ. जितेंद्र सिंह एवं विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद साथ-साथ अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के समस्त सदस्यों के प्रयासों की सराहना की।
प्रो. नेगी ने कहा कि किसी प्रतियोगिता का आयोजन करना तथा प्रतियोगिता का सफल समापन करवाना इतना आसान काम नहीं है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. डॉक्टर पी.एस. जंगवाण ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पुष्कर गौड़ सचिव क्रीड़ा परिषद श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने कहा कि अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, इस सत्र में क्रीड़ा प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में अभी तक पवन कुमार,निहारिका नेगी, आयुष टम्टा, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम का हिस्सा बनकर नॉर्थ जोन में प्रतिभा कर चुके हैं। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और मनोरंजन का भी यह एक बेहतरीन साधन है।
डॉ. पुष्कर गौड़ ने कहा कि अगस्त्यमुनि महाविद्यालय लगातार दो बार अंतर-महाविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का सफल आयोजन एवं समापन करवा चुका है। विश्वविद्यालय क्रीड़ा सचिव ने कहा कि आगे भी महाविद्यालय को अन्य खेलों की मेजबानी करने का मौका दिया जाएगा। इस अवसर पर तनिष्का एंड ग्रुप ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का गायन किया। तथा अनुष्का एंड ग्रुप ने गढ़वाली एवं कुमाऊनी गीतों में नृत्य करते हुए शानदार प्रस्तुति दी। डॉ. मनीषा सिंह महाविद्यालय की समारोहक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा डॉ. जितेंद्र सिंह आयोजक सचिव द्वारा अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के सदस्य एवं सह आयोजक सचिव डॉ. चंद्रकला नेगी, डॉ.परमजीत कुमार, डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. आंचल रावत, डॉ.ओमीन पंत, जितेंद्र सिंह रावत (खेल प्रशिक्षक शिक्षा संकाय) उपस्थित रहे।
राजीव गौड़ (नेशनल रेफरी) मुख्य चयनकर्ता एवं पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। सुखदेव बडोनी (नेशनल रेफरी), सुरेश बिजलवान (नेशनल रेफरी), शिवम (स्टेट रेफरी), दीपक रावत, अक्षय पंत, मनोहर सिंह नेगी ने प्रतियोगिता संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य टीमों के खिलाड़ी, रोवर रेंजर्स के छात्र उपस्थित रहे।