उत्तर नारी डेस्क
यारियां फ़िल्म से फेमस हुए एक्टर हिमांश कोहली ने अपनी शादी कि तस्वीरें अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर अपनी मिस्ट्री गर्ल यानि अपनी दुल्हनिया के चेहरे से पर्दा उठा दिया है।
आपको बता दें हिमांश कोहली फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं। एक्टर ने दिल्ली के एक मंदिर में निजी समारोह के बीच सात फेरे लिए हैं। इन तस्वीरों में हिमांश और उनकी पत्नी एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं। मालूम हो कि एक्टर ने काफी वक्त तक प्ले बैक सिंगर नेहा कक्कड़ को डेट किया था। जिस कारण वह काफ़ी चर्चाओं मे भी बने रहें हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहनप्रीत से शादी कर ली।
ऐसे में अब हिमांश की पत्नी को देखने के बाद फैंस के मन में बस एक ही सवाल है कि आखिर वह है कौन तो आपको बता दें कि हिमांश कोहली ने बीते मंगलवार, 12 नवंबर को एक निजी समारोह में शादी की है। शादी के बाद उन्होंने अपनी और अपनी लाइफ पार्टनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की और नीचे कैप्शन लिखा, ‘अग्नि की शपथ, फेरे की धारा, और आत्म की मिलन की आयात यात्रा – एक नहीं शुरुआत की ओर.’ इसके बाद उन्होंने एक अकाउंट को टैग किया था, जिसका नाम ‘vini_634’ है।
बताया जा रहा है कि हिमांश कोहली की पत्नी का नाम विनी है। दोनों की अरेंज कम लव मैरिज हुई है। हालांकि, उनकी पत्नी बॉलीवुड बैकग्राउंड से नहीं हैं। इसके अलावा अभी उनके पत्नी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हिमांश कोहली के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें साल 2014 की फिल्म यारियां से पॉपुलैरिटी मिली थी। इस फिल्म में एक्टर रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आए थे। इसके अलावा हिमांश जीना इसी का नाम है, स्वीटी वेड्स एनआरआई, रांची डायरीज, दिल जो कह ना सका जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।