Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 05.11.2024 को वादी श्री राकेश चन्द्र निवासी-पराग डेरी श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना दिया गया जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की बुलेट मोटर साईकिल (वाहन सं0- UK07 DN 0049) को उनके घर के पास से चोरी कर लिया है। जिस पर कोतवाली श्रीनगर  पर तत्काल मु0अ0सं0- 75/2024, धारा- 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए मोटरसाइकिल को बरामद करने के साथ साथ अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व सुरागरसी-पतारसी करते हुए 24 घण्टे के अन्दर ही अभियुक्त सुनील उर्फ सोनू व शुभम को कीर्तिनगर पुल श्रीनगर के पास से चोरी की हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि इनके द्वारा एक मोटर साइकिल मुनि की रेती से भी चोरी की है जिसे उन्होने देहरादून में बेच दिया है इस सम्बन्ध में थाना मुनि की रेती को अवगत कराकर मुनि की रेती द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के है जो पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। दोनों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Comments