Uttarnari header

पौड़ी पुलिस ने 2 वारण्टियों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वारंटियों का धर पकड़ अभियान लगातार जारी है। जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी NBW, वाद संख्या-1965/21, धारा- 138 NI Act व वाद संख्या-1665/21, धारा- 138 NI Act से सम्बंधित अभियुक्त मनीष जुयाल तथा वाद संख्या-280/23, धारा- 504/506 IPC से संबंधित वारण्टी अभियुक्त दीपक बजरंगी को दिनांक 27 नवंबर को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों वारण्टियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments