Uttarnari header

uttarnari

महिला से धोखाधड़ी कर सोने की चेन लेकर फरार युवक को पौड़ी पुलिस ने धर दबोचा

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 27 नवंबर को वादिनी अनीता रावत, निवासी श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 17 नवंबर को श्रीनगर बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में एक अनजान युवक (फर्जी नाम- प्रदीप बताकर) द्वारा अपना गलत नाम पता बताकर महिला को झांसा देकर धोखे से महिला की सोने की चेन लेकर वहां से भाग गया, जिसे महिला व महिला के परिजनों द्वारा काफी दिनों तक तलाश किया गया पर युवक का कुछ भी पता नहीं चला। इस शिकायती प्रार्थना पत्र पर कोतवाली श्रीनगर पर तत्काल मु0अ0सं0- 82/2024,धारा- 316(2),318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवारी करते हुए साक्ष्य संकलन व कुशल सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से मुकदमा पंजीकरण होने के 24 घंटे के अंदर ही उपरोक्त अभियोग में संलिंप्त अभियुक्त हिमांशु नेगी (उम्र 23 वर्ष),निवासी- बणद्वारा, थाना गोपेश्वर,जनपद चमोली को वादिनी की सोने की चेन के साथ बुघाणी रोड, श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया।

Comments